रोहतक: डीएलसी सुपवा में फिल्म कार्यशाला के दूसरे दिन अभिनेता पवन मल्होत्रा ने साझा किए अभिनय के गुर

दादा लखमीचंद स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ परफॉर्मिंग एंड विजुअल आर्ट्स (डीएलसी सुपवा) में सिने फाउंडेशन हरियाणा के सहयोग से आयोजित पांच दिवसीय फिल्म कार्यशाला के दूसरे दिन प्रतिभागियों को अभिनय व छायांकन की समझ प्रदान की गई। समीक्षकों के लिए अभिनेता पवन मल्होत्रा की मास्टर क्लास आकर्षण का केंद्र रही। अभिनेता ने प्रतिभागियों के साथ अपने चार दशकों के अनुभव साझा किए। अभिनय के सार के बारे में उन्होंने कहा कि अभिनय सुनना भी है। यदि आप अन्य पात्रों को गहराई से सुनते हैं, तभी आप भावनाओं को आत्मसात कर सकते हैं। अपने चरित्र के अनुसार सच्चाई से प्रतिक्रिया दे सकते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 20, 2025, 20:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


रोहतक: डीएलसी सुपवा में फिल्म कार्यशाला के दूसरे दिन अभिनेता पवन मल्होत्रा ने साझा किए अभिनय के गुर #SubahSamachar