दिवाली की रात गुरुग्राम में 29 जगहों पर लगी आग
दिवाली की रात को शहर भर में 29 जगहों पर आग लगी। राठीवास गांव में वेयर हाउस में लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया है। दमकल विभाग की करीब 10 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि इन हादसे में कोई भी व्यक्ति चपेट में नहीं आया। सभी आग के हादसों में पटाखों से निकली चिंगारियों को आग लगने का कारण माना जा रहा है।सोमवार शाम सात बजकर 32 मिनट पर दमकल विभाग को पटौदी के राठीवास गांव में वेयर हाउस में आग लगने की सूचना मिली थी। वेयर हाउस करीब एक एकड़ जमीन पर बना हुआ है। पुराने फ्रिज, टीवी, वाशिंग मशीन आदि सामान रखा हुआ था। आग काफी भयानक थी दमकल विभाग को पटौदी के अलावा सेक्टर-29, सेक्टर-37, उद्योग विहार, भीम नगर और आईएमटी मानेसर से दमकल विभाग की गाड़ियों को आग पर काबू पाने के लिए बुलाना पड़ा। करीब पांच घंटे में दमकल की 10 से ज्यादा गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। आग में सारा सामान जलकर राख हो गया। वेयर हाउस मालिक को इस आगजनी से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 21, 2025, 20:45 IST
दिवाली की रात गुरुग्राम में 29 जगहों पर लगी आग #SubahSamachar
