VIDEO: कूड़े के ढेर में लगी आग, चपेट में आए बिजली के तार और ट्रांसफाॅर्मर
आगरा के रुनकता हाइवे स्थित रतन रिसोर्ट के पास बीती रात कूड़े के ढेर में अचानक आग लग गई। कुछ ही देर में लपटों ने विकराल रूप धारण कर लिया। ट्रांसफॉर्मर और बिजली केबिल आग की चपेट में आ गए। बिजली के तारों में आग लगने से धमाके की आवाज भी सुनाई दी। विद्युत विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे। विद्युत आपूर्ति बंद कराई। दमकल ने माैके पर पहुंच लपटों पर काबू पाया। जेई रुनकता कुलदीप सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि हाइवे किनारे कूड़े के ढेर में आग लगी है। तुरंत लाइन बंद कराई गई और दमकल को सूचना दी गई। आग से एलटी लीड और परिवर्तक दोनों क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 08, 2025, 15:11 IST
VIDEO: कूड़े के ढेर में लगी आग, चपेट में आए बिजली के तार और ट्रांसफाॅर्मर #SubahSamachar
