झज्जर: आग लगने से दुकान जलकर हुई राख
शहर के मेन बाजार स्थित किला मोहल्ला के पास रविवार की सुबह करीब तीन बजे एक जरनल स्टोर में अचानक आग लग गई। आग में लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। आग की सूचना लगते ही आसपास के दुकानदार और स्थानीय लोग मौके पर जुट गए। तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। फायर विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया गया। आग हरीश गुप्ता की दुकान में लगी है। आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगने की आशंका है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 28, 2025, 09:49 IST
झज्जर: आग लगने से दुकान जलकर हुई राख #SubahSamachar
