अमृतसर में ज्वैलरी शॉप पर फायरिंग: चांदी की चेन बेचने के बहाने घुसे, दुकानदार की बहादुरी से पकड़ा गया आरोपी
अमृतसर के बटाला रोड क्षेत्र में सोमवार देर रात एक ज्वैलरी दुकान पर लूट के इरादे से घुसे दो युवकों ने फायरिंग कर दी। दुकान मालिक ने सूझबूझ से और आसपास एकत्रित हुए लोगों की मदद से एक आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया जबकि दूसरा फरार हो गया। घटना की पूरी तस्वीर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार, रात करीब 8:15 बजे दो युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर ज्वैलरी शॉप पर पहुंचे। दोनों ने अपने चेहरे ढके हुए थे। आरोपियों ने चांदी की चेन बेचने का बहाना बनाकर दुकान में प्रवेश किया। दुकान मालिक विक्की शर्मा ने जब सामान खरीदने से इनकार किया, तो एक आरोपी ने अचानक पिस्तौल निकालकर फायरिंग कर दी। पहली गोली दुकान के साइड हिस्से में लगी, जबकि दूसरी गोली दुकानदार की ओर चलाई गई, लेकिन वह बाल-बाल बच गए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 30, 2025, 10:01 IST
अमृतसर में ज्वैलरी शॉप पर फायरिंग: चांदी की चेन बेचने के बहाने घुसे,दुकानदार की बहादुरी से पकड़ा गया आरोपी #SubahSamachar
