फतेहाबाद: शहर में ताबड़तोड़ फायरिंग, युवक को लगी गोली
बीती देर रात तीन गाड़ियों में आए बदमाशों ने वार्ड नंबर-चार के कीर्ति नगर में ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इसमें एक युवक के पैर में गोली लगी है, जिसे नागरिक अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया है। उधर पुलिस सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची तथा कार्रवाई शुरू कर दी। जानकारी के मुताबिक, देर रात करीब 12 बजे आए बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसमें एक गोली कीर्ति नगर के रहने वाले नरेश कुमार के पैर में लग गई। हालांकि घटना के पीछे की वजह सामने नहीं आई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 11, 2025, 12:17 IST
फतेहाबाद: शहर में ताबड़तोड़ फायरिंग, युवक को लगी गोली #SubahSamachar