VIDEO: चर्चित दक्ष चौधरी सहित पांच गोरक्षक गिरफ्तार

वृंदावन। कोतवाली पुलिस ने सुनरख मार्ग स्थित शराब की दुकान पर हंगामा करने और एसएसआई को फोन काॅल पर धमकी देने के आरोपी दक्ष चौधरी सहित पांच गोरक्षकों को ऋषिकेश से गिरफ्तार कर लिया है। गोरक्षक एवं यूटयूबर ने सोशल मीडिया पर यह दावा किया तो पुलिस ने भी मामले की पुष्टि की। यूटयूबर द्वारा सोशल मीडिया पर उनके समर्थन में लाेगों से आगे आने और कोतवाली पहुंचने का आह्वान किया। इसे लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है। कोतवाली पर कई थानों का पुलिस बल तैनात कर दिया है। सीओ सदर भी काेतवाली क्षेत्र में नजर रखे हुए हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 25, 2025, 10:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


VIDEO: चर्चित दक्ष चौधरी सहित पांच गोरक्षक गिरफ्तार #SubahSamachar