पीलीभीत में फिर बाढ़ का खतरा... शारदा नदी में छोड़ा गया 1.50 लाख क्यूसेक पानी, अलर्ट जारी

पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश के चलते शारदा नदी का जलस्तर भी बढ़ने लगा है। शनिवार को वनबसा बैराज से 1.50 लाख क्यूसेक पानी पास होने से नदी का प्रवाह तेज हो गया है। दो लाख क्यूसेक तक पानी पास होने की संभावना जताई जा रही है। पीलीभीत में शनिवार सुबह से ही पूरनपुर तहसील क्षेत्र के चंदिया हजारा गांव में बाढ़ का पानी पहुंचने लगा है। गांव की सड़कों पर पानी पहुंचने से ग्रामीणों की बेचैनी बढ़ गई है। हालांकि अभी आबादी क्षेत्र प्रभावित नहीं हुआ है। ग्रामीणों ने निचले स्थानों पर बंधे अपने पशुओं को खोलकर ऊंचे स्थानों पर पहुंचाने शुरू कर दिया है। यदि अब पानी बढ़ता है तो देर शाम तक आबादी क्षेत्र प्रभावित होने की आशंका बनी हुई है। इसकी जानकारी मिलने पर तहसील प्रशासन की ओर से लोगों को सतर्क करना शुरू कर दिया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 23, 2025, 14:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


पीलीभीत में फिर बाढ़ का खतरा शारदा नदी में छोड़ा गया 1.50 लाख क्यूसेक पानी, अलर्ट जारी #SubahSamachar