फुटबॉल टूर्नामेंट: झुमका सिटी को 3-2 से हराकर डार्क फिनिश लखनऊ टीम बनी विजेता

बरेली के एनएमसी ग्राउंड, इज्जतनगर में आयोजित सिक्स-ए-साइड फुटबॉल टूर्नामेंट का रविवार को समापन हुआ। फाइनल मुकाबले में डार्क फिनिश लखनऊ ने झुमका सिटी को 3-2 से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। प्रतियोगिता में लखनऊ, बरेली, शाहजहांपुर, पीलीभीत, उझानी, कासगंज, रामपुर समेत कई जिलों की टीमों ने प्रतिभाग किया। सेमीफाइनल में डार्क फिनिश लखनऊ ने कड़े संघर्ष के बाद डीएफए पीलीभीत को टाई ब्रेकर में हराकर फाइनल में जगह बनाई। दूसरे सेमीफाइनल में झुमका सिटी ए ने महानगर एफसी को टाई ब्रेकर में हराया। इसके बाद हुए फाइनल मुकाबले में दोनों ही टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। निर्णायक क्षणों में लखनऊ की टीम ने बेहतरीन तालमेल दिखाते हुए जीत दर्ज की और ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।विजेता टीम को 10,000 रुपये नकद के साथ ट्रॉफी और आकर्षक मोमेंटो प्रदान किए गए। उपविजेता टीम को 3,000 रुपये नकद, ट्रॉफी और मोमेंटो से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही, टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी पुरस्कृत किया गया। लखनऊ के कार्की को सर्वश्रेष्ठ अटैकर, महानगर बरेली के अस्मित को सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर, झुमका सिटी बरेली के कुणाल को सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर व झुमका सिटी के ही कार्तिक चौहान को टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के खिताब से नवाजा गया। समापन समारोह में बरेली बार एसोसिएशन के सचिव दीपक पांडेय मुख्य अतिथि रहे व तरुण शुक्ला ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। राष्ट्रीय खिलाड़ी और महिला फुटबॉल टीम की सदस्य शांतना सरकार और समाजसेवी पुष्पेंद्र नाथ शुक्ला भी सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 18, 2025, 09:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


फुटबॉल टूर्नामेंट: झुमका सिटी को 3-2 से हराकर डार्क फिनिश लखनऊ टीम बनी विजेता #SubahSamachar