Gurugram: पूर्व जिला पार्षद ने सीआईए पुलिस स्टाफ पर बदसलूकी व मारपीट का आरोप, डीएसपी से की मुलाकात

पुन्हाना के इंदाना गांव निवासी पूर्व जिला पार्षद और सरपंच रह चुके आजाद ने पुनहाना सीआईए स्टाफ पर मारपीट और बदसलूकी का आरोप लगाया है। आरोप है कि पुलिस ने ना केवल उन्हें पीटा बल्कि उनके भाईयों के साथ भी मारपीट की। इसमें वो बेहोश हो गए जिसके बाद उसके भाईयों ने उन्हें फरीदाबाद एक प्राईवेट अस्पताल में भर्ती कराया। मारले को लेकर गुरूवार को पीडित पुन्हाना विधायक इलियास खान सहित इलाके के गणमान्य लोगों के साथ पुन्हाना डीएसपी जितेन्द्र राणा से मिले और मामले की निष्पक्ष जांच और पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। डीएसपी से मुलाकात के बाद पूर्व जिला पार्षद आजाद खान ने बताया कि उनका भाई बिछोर रोड पर स्थित एक बर्फ फैक्ट्री के पास बैठे था, तभी पुन्हाना सीआईए स्टाफ की टीम उनके भाई को उठाकर ले गई। बाद में पुलिस कर्मचारियों ने फोन कर उनसे मिलने के लिए कहा। जब वो अपने भाई से मिलने के लिए पुन्हाना सीआईए पुलिस के कार्यालय में आए तो वहां नियुक्त पुलिस कर्मचारी धमेन्द्र, यशपाल, विनीत सहित अन्य पुलिस कर्मचारियों ने उन्हें धक्का देकर बाहर निकाल दिया और उसके भाईयों व उसके साथ मारपीट की। पूर्व जिला पार्षद का कहना है कि उसका भाई किसी भी मुकदमे व अपराध में संलिप्त नहीं है। उन्होंने कहा कि पुन्हाना सीआईए टीम का इंचार्ज संदीप मोर है जो कार्यालय में कभी कभार ही आते है। ऐसे में यहां नियुक्त पुलिस कर्मचारी अपराधियों को उठाकर लाते है और उनसे दो दो लाख रुपये लेकर छोड देते है। पूर्व जिला पार्षद के समर्थन में आए विधायक इलियास खान ने कहा कि पुलिस का यह रवैया बिल्कुल सही नहीं है और इस तरह की हरकतों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि डीएसपी ने मामले की निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। एसपी कार्यालय के मार्फत उन्हें शिकायत मिली है। मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो साक्ष्य सामने आएगा उसके आधार पर कार्यवाही की जाएगी। पूर्व जिला पार्षद व विधायक भी उनसे मिले जिन्हें निष्पक्ष जांच को भरोसा दिया है।- जितेन्द्र राणा, डीएसपी पुन्हाना

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 28, 2025, 20:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Gurugram: पूर्व जिला पार्षद ने सीआईए पुलिस स्टाफ पर बदसलूकी व मारपीट का आरोप, डीएसपी से की मुलाकात #SubahSamachar