झज्जर में पूर्व मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ बोले- पिछले 11 वर्षों में हरियाणा में स्थापित हुए प्रगति के नए आयाम

पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि पिछले 11 सालों में हरियाणा प्रदेश में भाजपा नेतृत्व की सरकार में विकास के नए आयाम स्थापित हुए हैं। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सरकार जन विश्वास को जन विकास की शक्ति में बदलने के लिए प्रतिबद्ध है। सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास की नीति से केंद्र और हरियाणा में लगातार तीसरी बार सरकार बनी है। वह शुक्रवार को राजकीय पीजी नेहरू कॉलेज में हरियाणा सरकार के तीसरे कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित जिला स्तरीय जन विश्वास-जन विकास समारोह को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में पहुंचने पर उनका स्वागत किया गया। धनखड़ ने कहा कि सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाला जनविश्वास- जनविकास समारोह एक बड़े उत्सव से कम नहीं है। जन सहभागिता से ही जन विश्वास- जनविकास का सपना साकार होगा। मुख्य अतिथि ने कहा कि हरियाणा देश का पहला राज्य है जहां 24 फसलों की खरीद एमएसपी यानी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर करने का निर्णय लिया है। पहले 14 फसलों को एमएसपी पर खरीद की जा रही थी। आज बाजरा उपज का एमएसपी धान से कहीं ज्यादा है। सरकार ने मोटे अनाज, दलहन और तिलहन फसलों का दाम बढ़ाने का काम किया है। भावांतर भरपाई योजना और फसल बीमा योजना से किसानों को जोखिम फ्री किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए उन्हें संकल्प पत्र बनाने की जिम्मेदारी मिली, जिनका उन्होंने बखूबी निर्वहन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के संबोधन का सीधा प्रसारण किया गया, जिसे नागरिकों ने ध्यानपूर्वक सुना। मुख्य अतिथि ने मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना-2.0 के 319 लाभार्थियों को अधिकार पत्र वितरित किए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 17, 2025, 17:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


झज्जर में पूर्व मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ बोले- पिछले 11 वर्षों में हरियाणा में स्थापित हुए प्रगति के नए आयाम #SubahSamachar