गुरुग्राम के सिलोखरा तालाब में लगेंगे फव्वारे, जीर्णोद्धार कार्य पांच सितंबर तक पूरा कराने का दावा

गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण सिलोखरा गांव के जोहड़ (तालाब) का जीर्णोद्धार कार्य पांच सितंबर तक पूरा कराने का दावा कर रहा है। तालाब में पानी भरने के बाद मछलियां छोड़ी जाएगी और फव्वारे लगाए जाने हैं। इस मामले में 27 सितंबर को एनजीटी में सुनवाई होनी है। साउथ सिटी-1 निवासी ब्रिगेडियर परमजीत सिंह ने साल 2022 में एनजीटी में एक याचिका दायर की थी। इसमें कहा गया था 30 साल पहले सिलोखरा गांव में जोहड़ था। एनजीटी ने जीएमडीए को निर्देश दिया था कि सिलोखरा जोहड़ का जीर्णोद्धार दोबारा से कराया जाए। इस पर जीएमडीए ने पहले हुए हुए कार्यों को तोड़ दिया और एनजीटी के अनुसार कार्य शुरू कराया। एनजीटी ने 27 सितंबर से पहले काम पूरा करने का निर्देश दिया है। जीएमडीए के शहरी पर्यावरण प्रभाग के अनुसार तालाब के जीर्णोद्धार कार्य लगभग पूरा हो गया है। तालाब के चारों ओर पौधे लगेंगे। जीएमडीए के अनुसार ठेकेदार को पांच सितंबर तक सभी कार्य कराने को कहा गया है। 20 सितंबर को जीएमडीए अपनी रिपोर्ट एनजीटी में दाखिल करेगा। 27 सितंबर को सुनवाई होगी। तालाब में सीवर शोधित पानी को भरा जाएगा। इसके लिए सिग्नेचर टावर से तालाब तक पानी की लाइन डाली जा चुकी है। जीएमडीए तालाब में चार-पांच फव्वारे लगाने जा रहा है ताकि पानी साफ बना रहे। दूसरा तालाब में अलग-अलग प्रकार की मछलियां छोड़ी जाएगी। सिलोखरा तालाब एक मॉडल तालाब होगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 24, 2025, 17:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


गुरुग्राम के सिलोखरा तालाब में लगेंगे फव्वारे, जीर्णोद्धार कार्य पांच सितंबर तक पूरा कराने का दावा #SubahSamachar