फिरोजपुर में कैंटर और क्रेटा कार की भिड़ंत में मां-बेटी समेत चार की मौत, दो जख्मी
शुक्रवार शाम अमृतसर-बठिंडा नेशनल हाईवे-54 स्थित गांव मलसियां के नजदीक कैंटर और क्रेटा कार के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार मां-बेटी समेत चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो लोग जख्मी हो गए हैं। ये सभी गांव नूर , जिला हनुमानगढ़ (राजस्थान) से डेरा ब्यास सत्संग में शामिल होने जा रहे थे। सूचना मिलते ही थाना सदर जीरा पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। अस्पताल में दाखिल चेतन दास (43) पुत्र लाल चंद वासी गांव नूर, जिला हनुमानगढ़ (राजस्थान) ने बताया कि वे अपनी पत्नी कोमल (42), बेटी भाविशा (6), ताई पार्वती, पार्वती का बेटा जतिंदर (35) व जतिंदर की पत्नी डिंपल (32) के साथ कार क्रेटा पर सवार होकर डेरा ब्यास सत्संग में शामिल होने जा रहे थे। जैसे ही जीरा के पास अमृतसर-बठिंडा नेशनल हाईवे-54 स्थित गांव मलसियां पहुंचे कि उनकी कार के आगे सीमेंट की पाइपों से लदा कैंटर जा रहा था। कैंटर ने अचानक ब्रेक लगा दी कि उनकी कार कैंटर से टकरा कर उसके नीचे घुस गई। उसके बाद कुछ नहीं पता चला। हादसे में मौके पर ही कोमल व भाविशा की मौत हो गई। जबकि जतिंदर व डिंपल की जीरा सिविल अस्पताल में मौत हो गई। चेतनदास व पार्वती जख्मी हो गए। कार चेतन चला रहा था। उधर, प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि कार की रफ्तार बहुत तेज थी। जब टक्कर हुई तो जबरदस्त धमाका हुआ। धमाका सुनकर घटनास्थल की तरफ दौड़े। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। टायर का हिस्सा बाड़ी से अलग हो गया। जबकि कैंटर भी क्षतिग्रस्त हुआ है। दूसरी तरफ, थाना सदर जीरा के एसएचओ बलजिंदर सिंह का कहना है कि शव कब्जे में लेकर तफ्तीश शुरू कर दी है। जख्मी जीरा के सरकारी अस्पताल में दाखिल हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 17, 2025, 08:20 IST
फिरोजपुर में कैंटर और क्रेटा कार की भिड़ंत में मां-बेटी समेत चार की मौत, दो जख्मी #SubahSamachar