दतिया पीतांबरा पीठ में निर्माणाधीन चार खंभे गिरे
बुधवार शाम करीब 7:50 बजे दतिया स्थित पीतांबरा पीठ मंदिर परिसर में चल रहे निर्माण के दौरान चार पिलर अचानक से भरभराकर गिर गए। जोरदार धमाके की आवाज हुई। वहां अफरा तफरी मच गई। श्रद्धालु भी इधर-उधर भागने लगे। निर्माणाधीन खंभों के गिरने से किसी श्रद्धालु के चोटिल होने की सूचना नहीं है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शाम करीब 7:50 बजे धूमावती माई की आरती का वक्त होने वाला था। उसी बीच वहां बनाए गए पिलर अचानक से जोरदार आवाज के साथ गिर पड़े। यह अभी बंद है, इस वजह से दर्शनार्थियों की आवाजाही नहीं है। पीतांबरा पीठ प्रबंधक पं. महेश दुबे ने तकनीकी खामी के चलते इस घटना की आशंका जताई है। उन्होंने समिति से जांच कराने की बात कही है। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 20, 2025, 04:06 IST
दतिया पीतांबरा पीठ में निर्माणाधीन चार खंभे गिरे #SubahSamachar
