चार क्विंटल मिलावटी केला बरामद, केमिकल लगाकर पकाते थे

सहायक आयुक्त (खाद्य) डॉ. सुधीर कुमार सिंह के नेतृत्व के नेतृत्व में कौड़ीराम बाजार के एक गोदाम में बिक्री के लिए रखे गए चार क्विंटल पके केले को टीम ने मौके पर ही नष्ट कराया। गोदाम में केला पकाने के लिए केमिकल का डिब्बा रखा मिला। इसके अलावा यहां पकने के बाद भी जो केला हरा रह जाता था, उसे पीले रंग से रंगा जाता था। केमिकल व रंग की वजह से केला उपभोग के योग्य नहीं था। इसका अनुमानित मूल्य छह हजार रुपये आंका गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 12, 2025, 13:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


चार क्विंटल मिलावटी केला बरामद, केमिकल लगाकर पकाते थे #SubahSamachar