ग्रेटर नोेएडा: आर्मी इंस्टीट्यूट में एचआर कॉन्क्लेव, तकनीकी बदलाव पर हुई गहन चर्चा

ग्रेटर नोएडा। आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में एचआर कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया, जिसका विषय था पीपल फर्स्ट ट्रांसफॉर्मेशन आर्किटेक्टिंग द फ्यूचर ऑफ वर्क। कॉन्क्लेव में देशभर के विभिन्न प्रोफेशनल एचआर विशेषज्ञों ने भाग लिया और भविष्य के कार्य स्वरूप पर अपने विचार साझा किए। मेजर जनरल नवराज ढिल्लों ने कहा कि प्रौद्योगिकी की प्रगति अवश्यंभावी है और हमें इसके साथ कदम मिलाकर चलना होगा। राकेश शर्मा ने कहा कि काम का भविष्य उन्हीं लोगों का है जो सीखने और बदलते समय के साथ आगे बढ़ने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि तकनीक के साथ-साथ मानवीय मूल्यों को भी केंद्र में रखना होगा। गीतु चक्रवर्ती ने कहा कि आज के हाइब्रिड वर्किंग एनवायरनमेंट में, जहां लोग कार्यालय और घर दोनों से काम करते हैं, कर्मचारी कल्याण और सकारात्मक कार्य संस्कृति बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है। इस मौके पर एआईएमटी के निदेशक मेजर जनरल (डॉ.) राजेंद्र बाना, कृष्णा कुमार, पंकज सिंह और डॉ. अनुभव वर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 08, 2025, 17:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


ग्रेटर नोेएडा: आर्मी इंस्टीट्यूट में एचआर कॉन्क्लेव, तकनीकी बदलाव पर हुई गहन चर्चा #SubahSamachar