बैंक कॉलोनी में गणेश महोत्सव संपन्न, इको-फ्रेंडली प्रतिमा का घर में ही विसर्जन
गणेश चतुर्थी के अवसर पर बैंक कॉलोनी में पांच दिवसीय गणेश महोत्सव का आयोजन किया गया। रविवार को गणपति बप्पा की प्रतिमा का विधिवत पूजन-अर्चन कर श्रद्धा और उत्साह के बीच घर में ही पर्यावरण अनुकूल तरीके से विसर्जन किया गया। सिविल डिफेंस के डिप्टी चीफ वार्डन पंकज कुमार सक्सेना के परिवार की ओर से स्थापित गणेश प्रतिमा विशेष रूप से इको-फ्रेंडली बनाई गई थी। विसर्जन से पहले ढोल-नगाड़ों और भक्ति गीतों की धुन पर मोहल्लेवासी झूम उठे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 31, 2025, 19:24 IST
बैंक कॉलोनी में गणेश महोत्सव संपन्न, इको-फ्रेंडली प्रतिमा का घर में ही विसर्जन #SubahSamachar