हिसार में शॉट पुट में गीता ने मारी बाजी
राजकीय महिला महाविद्यालय में 21वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के अंतिम दिन शुक्रवार को रोचक मुकाबले देखने को मिले। इस दौरान खिलाड़ियों में उत्साह का माहौल देखने को मिला। शॉटपुट में बीए तृतीय से गीता प्रथम, बीए तृतीय से सपना द्वितीय और बीए द्वितीय से ज्योति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार डिस्कस थ्रो में बीए तृतीय से गीता ने प्रथम, बीए तृतीय से सपना ने द्वितीय और बीए द्वितीय से ज्योति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर रेस में बीए प्रथम की छात्रा कोमल ने प्रथम स्थान, बीए तृतीय की गीता ने द्वितीय स्थान और बीए तृतीय की छात्रा शरीना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जेवलिन थ्रो में बीए तृतीय से सपना प्रथम, बीए प्रथम से कोमल द्वितीय और बीए द्वितीय से ज्योति तृतीय रही। 4 गुणा 100 मीटर रिले रेस में गीता, कोमल, अनु एवं सपना की टीम प्रथम, पूजा, शरीना एवं टीना की टीम द्वितीय और मोनी, ज्योति, किरण और कल्पना की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 14, 2025, 17:10 IST
हिसार में शॉट पुट में गीता ने मारी बाजी #SubahSamachar
