VIDEO : ज्ञानी कुलदीप सिंह ने श्री अकाल तख्त साहिब के कार्यकारी जत्थेदार की सेवा संभाली
एसजीपीसी कार्यकारिणी द्वारा नियुक्त किए गए कार्यकारी जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह ने सोमवार दोपहर श्री अकाल तख्त साहिब के कार्यकारी जत्थेदार सेवा संभाल ली। उनकी ताजपोशी श्री अकाल तख्त साहिब के पांच प्यारों ने दस्तार भेंट करके की। इससे पहले जत्थेदार ने श्री हरिमंदिर साहिब में माथा टेका। बाद में उन्होंने श्री अकाल तख्त साहिब पर माथा टेक कर श्री अकाल तख्त के कार्यवाहक जत्थेदार का पद संभाला। ज्ञानी कुलदीप सिंह पिछले 11 साल से सचखंड श्री हरिमंदिर साहिब स्थित मंजी साहिब में कथा करते आ रहे हैं। वह एमए पास हैं और धर्म प्रचारक भी हैं। कार्यभार संभालने के बाद ज्ञानी कुलदीप सिंह ने कहा कि दो दिसंबर के आदेशों में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। उन्होंने राज्य सरकार से गुरुनगरी अमृतसर व श्री आनंदपुर साहिब को होली सिटी का दर्जा देने की मांग की। उन्होंने कहा कि उन्होंने तख्त श्री केसगढ़ साहिब की सेवा गुपचुप तरीके से अंधेरे में नहीं बल्कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब की हजूरी में अमृत वेले संभाली है। पांच प्यारों के रूप में समस्त पंथ भी ताजपोशी के दौरान मौजूद था। निहंग सिख संगठनों व अन्य संस्थाओं द्वारा किए जा रहे विरोध पर जत्थेदार ने कहा कि कोई विरोध नहीं है। निहंग सिंह भी अपने ही हैं। रुठों को जल्द मनाकर श्री अकाल तख्त साहिब पर एकजुट कर पंथ में एकता करने का प्रयास किया जाएगा। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ज्ञानी हरप्रीत सिंह उनके लिए काफी सम्मान जनक हैैं, वे उनके बारे में कोई टिप्पणी नहीं करेंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 11, 2025, 08:14 IST
ज्ञानी कुलदीप सिंह ने श्री अकाल तख्त साहिब के कार्यकारी जत्थेदार की सेवा संभाली #SubahSamachar