चीनी से बन रहे गिलास व दोना पत्तल, नहीं फैलेगा प्रदूषण

चीनी का इस्तेमाल अब केवल सुबह की चाय में ही नहीं होगा, बल्कि आप जल्द चीनी से बने गिलास में चाय भी पी पाएंगे। नॉलेज पार्क स्थित यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में चीनी के दानों से बने उत्पाद बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड की ओर से पेश किए गए हैं। जिन उत्पादों को देखने के लिए लोग बस में जाने के लिए अपने नंबर का इंतजार कर रहे हैं। अब तक इन उत्पादों का निर्माण महाराष्ट्र में हो रहा था। सितंबर 2026 से चीनी से बने उत्पाद जैसे गिलास, कटोरी, फोक आदि प्रदेश के घरों में भी शोभा बढ़ाएंगे। इसके साथ ही प्रदूषण को भी कम करेंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 28, 2025, 19:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


चीनी से बन रहे गिलास व दोना पत्तल, नहीं फैलेगा प्रदूषण #SubahSamachar