VIDEO: परचून दुकान में आग लगने से हजारों का सामान जला

फिरोजाबाद के थाना दक्षिण के करबला में एक परचून दुकान में अचानक आग लग गई और वहां रखा सामान जल गया। जानकारी होने पर पुलिस फोर्स पहुंचा। वहीं, लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। करबला गली नंबर पांच में सोमवार तड़के करीब 3:45 बजे आग लग गई। आग लगने से आपाधापी का माहौल पैदा हो गया। दुकान मालिक संतोषी राठौर के शोर की आवाज सुनकर लोग अपने घरों से निकल आएं। इस दौरान आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। तेज लपटों ने देखते ही देखते दुकान में रखे सामान को अपनी चपेट में ले लिया। वहीं, क्षेत्रीय लोग आग बुझाने को दौड़ पड़े। लेकिन तब तक दुकान का अधिकांश सामान जल चुका था। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी योगेंद्र पाल सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी ली। आग से हजारों रुपये का नुकसान होना बताया जा रहा है। आग बुझने के बाद भी लोग घटनास्थल पर पहुंचते रहे। थाना प्रभारी योगेंद्र पाल सिंह ने बताया कि गैस सिलिंडर से आग लग गई थी। वहीं, अन्य पहलुओं पर जानकारी की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 08, 2025, 17:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


VIDEO: परचून दुकान में आग लगने से हजारों का सामान जला #SubahSamachar