VIDEO: आश्रम की जमीन पर कब्जा करने पहुंचे दबंग, विरोध करने पर महिलाओं को पीटा

एटा की जलेसर तहसील जलेसर के ग्राम अरबगढ़ में ग्राम सभा की भूमि पर स्थित देवी-देवताओं की मूर्तियों और आश्रम की जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर एक गंभीर विवाद उत्पन्न हो गया है। स्थानीय जिला पंचायत सदस्य मुकेश यादव और उसके सहयोगियों ने ईंटें डालकर जबरन कब्जा करने की कोशिश की, जिसके विरोध में महिलाओं और बच्चों ने आवाज उठाई। घटना के अनुसार, जब मुकेश यादव ने ग्राम समाज की भूमि पर ईंटें डालने का प्रयास किया, तो प्रार्थिया आशा देवी और अन्य महिलाओं ने इसका विरोध किया। इस पर मुकेश यादव और उसके साथियों ने लाठी-डंडों से लैस होकर महिलाओं और बच्चों पर हमला कर दिया। इस मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें महिलाओं और बच्चों के साथ बर्बरता दिखाई दे रही है। घटना में मन्जू देवी, सर्वेश देवी, रेशमा देवी, रजनी कुमारी और आशा देवी सहित कई महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। मन्जू देवी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जलेसर लाया गया, जहां उनकी हालत को गंभीर देखते हुए एटा के रानी अबन्तीबाई अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि आश्रम की भूमि पर वर्षों से काली माता, दुर्गा माता, हनुमान जी और भोले बाबा की मूर्तियाँ स्थापित हैं। मुकेश यादव और उसके सहयोगियों की दबंगई से ग्रामीणों में भय का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मामले में उचित कार्रवाई की जाए और दबंगों के खिलाफ सख्त कानूनी कदम उठाए जाएं। प्रार्थिया आशा देवी ने कोतवाली जलेसर में एक प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि मुकेश यादव और उसके साथियों ने जान से मारने की नीयत से हमला किया और उन्हें गंभीर चोटें आई हैं। उन्होंने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है और मांग की है कि इस मामले में सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया जाए। ग्रामीणों का कहना है कि यदि मुकेश यादव अपने नापाक इरादों में सफल हो गया, तो इससे पूरे गांव को अपूरणीय क्षति होगी। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर पर मुकेश यादव तथा उसके साथियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 20, 2025, 15:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


VIDEO: आश्रम की जमीन पर कब्जा करने पहुंचे दबंग, विरोध करने पर महिलाओं को पीटा #SubahSamachar