राजकीय बालिका इंटर कॉलेज नरवल ने डिजिटल शिक्षा में बनाया नया इतिहास
माध्यमिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश ने राज्य के राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों को विश्व प्रसिद्ध ऑनलाइन शिक्षण पोर्टल खान अकादमी निःशुल्क उपलब्ध कराया है। जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्ता की डिजिटल शिक्षा देना और आधुनिक तकनीक के माध्यम से उनकी सीखने की क्षमता को बढ़ाना है। इस पोर्टल से छात्राएं गणित और विज्ञान जैसे कठिन विषयों की वीडियो सामग्री अभ्यास प्रश्न और टेस्ट श्रृंखलाएं आसानी से प्राप्त कर रही हैं। जिससे प्रतियोगी परीक्षाओं और नियमित अध्ययन दोनों में उन्हें महत्वपूर्ण सहायता मिल रही है। इसी पहल में उत्कृष्ट सहभागिता और प्रभावी क्रियान्वयन के लिए राजकीय बालिका इंटर कॉलेज नरवल को खान अकादमी द्वारा 22 नवंबर शनिवार को नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन में सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार विद्यालय की शिक्षिका डॉ प्रेशी गुप्ता ने प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि यह सम्मान विद्यालय की सभी गणित और विज्ञान शिक्षकाओं तथा छात्राओं की सक्रिय भागीदारी और तकनीकी शिक्षा के प्रति उनके समर्पण का परिणाम है। डॉ गुप्ता ने प्रधानाचार्या ललिता सिंह को प्रेरणा और सहयोग के लिए विशेष धन्यवाद भी दिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 24, 2025, 20:37 IST
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज नरवल ने डिजिटल शिक्षा में बनाया नया इतिहास #SubahSamachar
