मुख्यमंत्री के वर्चुल संवाद में शामिल हुए राजकीय मॉडल संस्कृति झज्जर के विद्यार्थी

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के प्रदेश के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों से सीधे संवाद करने के लिए राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय झज्जर के विद्यार्थी वर्चुल जुड़े। जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार खन्ना, उप जिला शिक्षा अधिकारी रतींद्र, एफएलएन कोर्डिनेटर डॉ. सुदर्शन पूनिया, विद्यालय के प्राचार्य जोगेंद्र सिंह शामिल रहे। गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेश भर के सभी 22 जिलों से एक-एक विद्यालय को शामिल किया गया था। झज्जर के शहीद रमेश कुमार मॉडल संस्कृति विद्यालय को इसमें शामिल किया गया। विद्यालय के विद्यार्थियों ने उत्सुकता के साथ इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री का संबोधन सुना। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने निबंध और कहानी वाचन प्रतियोगिता की वर्चुअल शुरुआत की, जिसके बाद विद्यालय में कहानी भाषण प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर शिक्षक डॉ. प्रवीण खुराना, वरुण कुमार, सुदीप सिंह, अमित कुमार, बुनियाद की संयोजक मोनिका और सोनू भी शामिल रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 03, 2025, 20:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


मुख्यमंत्री के वर्चुल संवाद में शामिल हुए राजकीय मॉडल संस्कृति झज्जर के विद्यार्थी #SubahSamachar