सीबीडी ग्राउंड में रामलीला के पांचवें दिवस का भव्य मंचन

सीबीडी ग्राउंड में बालाजी रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित भव्य रामलीला महोत्सव के पांचवें दिवस का मंचन दर्शकों के लिए अद्भुत और भावनात्मक क्षणों से भरा रहा। रामलीला का शुभारंभ भगवान श्री गणेश जी की वंदना से हुआ, जिसके बाद पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा। इसके पश्चात राजा दशरथ के दरबार का दृश्य मंचित किया गया, जहां गुरु वशिष्ठ और मंत्री गणों ने मिलकर यह प्रस्ताव रखा कि अब अयोध्या का राजपाट भगवान राम को सौंप दिया जाए। इस घोषणा के बाद अयोध्या नगरी में हर्ष का माहौल बना। लीला के अगले प्रसंग में कैकई और मंथरा संवाद ने दर्शकों का ध्यान खींचा। मंथरा की कुटिल नीति और कैकई के मन में पैदा हुए संदेहों ने कथा को भावनात्मक मोड़ दिया। इसके बाद कैकई और दशरथ संवाद का मंचन हुआ, जिसमें कैकई ने राजा दशरथ से अपने वचनों की पूर्ति की मांग की। उन्होंने भगवान राम को 14 वर्ष का वनवास और भरत को अयोध्या का राजपाट देने का आग्रह किया। इस प्रसंग ने दर्शकों को गहराई तक प्रभावित किया। अगले दृश्य में भगवान राम का अपनी माता कौशल्या से भावुक मिलन और सीता जी व लक्ष्मण जी का वनगमन के लिए तैयार है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 26, 2025, 19:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


सीबीडी ग्राउंड में रामलीला के पांचवें दिवस का भव्य मंचन #SubahSamachar