रात को सभासदों की निकली टोली, ईओ दरवाजे पर फेंका कूड़ा; VIDEO

शहर में लगातार छठवें दिन शहर का कूड़ा न उठने से नाराज सभासदों की टोली ने शनिवार की आधी रात को नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी सुभाष कुमार के घर के सामने कूड़ा फेंक दिया। सभासदों ने चेतावनी दीजिए अगर प्रशासन शहर को गंदगी से मुक्त नहीं करता है तो सभी अधिकारियों के दरवाजे के पास कूड़ा फेंका जाएगा। सभासद अमित दुबे व पूर्व सभासद विकास पांडे लाल के नेतृत्व में सभासद गण निकालकर जगह कूड़ा एकत्रित कर ले जाकर अधिशासी अधिकारी के आवास के सामने रख दिए बता दे की वेतन भुगतान की मांग को लेकर नगर पालिका के कर्मचारियों का छठवें दिन भी हड़ताल जारी रहा। नगर पालिका कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से नगर की सफाई व्यवस्था चरमरा गई है। जगह-जगह कूड़े का अंबार लगा हुआ है। सड़कों और मोहल्ले में कूड़े की देर से प्रदूषण फैलने लगा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 23, 2025, 05:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


रात को सभासदों की निकली टोली, ईओ दरवाजे पर फेंका कूड़ा; VIDEO #SubahSamachar