Una: होशियारपुर से बाबा बालकनाथ के लिए निकलाश्रद्धालुओं का जत्था,बड़ूही में हुआ जोरदार स्वागत

होशियारपुर से बाबा बालकनाथ के लिए निकले श्रद्धालुओं के जत्थे का बड़ूही नील खंड महादेव मंदिर में पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। यात्रा कमेटी प्रधान मुक्तयार सिंह का कहना है कि ये यात्रा करीव 5-6 वर्ष पहले आरंभ की थी। उन्होंने कहा कि ये यात्रा ज्येष्ठ माह में हर वर्ष की जाती है। इस यात्रा में 100 के लगभग श्रद्धालु इस पैदल यात्रा में भाग लेते हैं। उनका कहना कि ये पैदल यात्रा वाया दौलतपुर चौक, गगरेट लोहारली, चरुड़ू होते हुए कल शाम को नीलकंठ मंदिर बड़ूही में पहुंचने पर स्थानीय लोगों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। श्रद्धालुओं को कमेटी प्रधान मुक्तयार सिंह और सदस्यों लखवीर सिंह लखा, रणवीर सिंह बिट्टू, प्रदीप कौशल, संजीव कुमार, संदीप ठाकुर, हरभजन सिंह, सुखदेव फौजी, जसवीर सिंह ने यात्रा के बीच किसी प्रकार के हुड़दंगबाजी न करने की सख्त चातावनी दी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 23, 2025, 13:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Una: होशियारपुर से बाबा बालकनाथ के लिए निकलाश्रद्धालुओं का जत्था,बड़ूही में हुआ जोरदार स्वागत #SubahSamachar