लखीमपुर खीरी: हॉकी टूर्नामेंट में खिलाड़ियों ने दिखाया दम, गुरु नानक इंटर कॉलेज की टीम जीती

हॉकी इंडिया के 100 वर्ष पूरे होने पर हॉकी एसोसिएशन व खेल विभाग के संयुक्त तत्वावधान में लखीमपुर खीरी के गुरु नानक इंटर कॉलेज के मैदान पर हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन हुआ। आयोजन की जिम्मेदारी एसोसिएशन की सचिव तृप्ति अवस्थी ने संभाली। टूर्नामेंट में बालक वर्ग की 8 तथा बालिका वर्ग की 4 टीमों ने हिस्सा लिया। बालक वर्ग में गुरु नानक इंटर कॉलेज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि गुरु नानक स्पोर्ट्स एकेडमी द्वितीय और आजमानी इंटरनेशनल स्कूल तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में गुरु नानक स्पोर्ट्स एकेडमी प्रथम, आर्य कन्या इंटर कॉलेज द्वितीय और गुरुनानक विद्यक सभा तृतीय स्थान पर रही। शुभारंभ के मौके पर अतिथि डॉ. अनिल वर्मा, पवन गर्ग, डॉ. सुप्रिया मिश्रा, सुरेंद्र तोलानी, राजू अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल, यशविंदर सिंह और रमेश अग्रवाल मौजूद रहे।सभी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि हॉकी भारत की शान है और युवाओं को खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। पुरस्कार वितरण में अमरजीत सिंह अजमानी, सेवक सिंह अजमानी, पूनम आगा, कीर्ति त्रिवेदी समेत कई लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम संचालन राम मोहन गुप्ता ने किया। इस दौरान सेवक सिंह अजमानी ने कहा कि ऐसे आयोजन नई पीढ़ी में खेल भावना, अनुशासन और देशभक्ति को बढ़ावा देते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 08, 2025, 09:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


लखीमपुर खीरी: हॉकी टूर्नामेंट में खिलाड़ियों ने दिखाया दम, गुरु नानक इंटर कॉलेज की टीम जीती #SubahSamachar