गुरुग्राम: शहर की हवा फिर जहरीली एक्यूआई 208 से बढ़कर 219 पहुंचा

गुरुग्राम में दिवाली के बाद से शहर की हवा खराब श्रेणी में बनी हुई है। साथ ही सेक्टर 77 में कूड़े के ढेर में लगी आग ने आसपास के इलाके को गैस चेंबर में बदल दिया है। प्रदूषित हवा के कारण लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है और हवा में प्रदूषण का स्तर तेजी से बढ़ गया है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार शुक्रवार को शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 219 दर्ज किया गया, जबकि मानेसर में यह 280 तक पहुंच गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 24, 2025, 15:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


गुरुग्राम: शहर की हवा फिर जहरीली एक्यूआई 208 से बढ़कर 219 पहुंचा #SubahSamachar