गुरुग्राम की काम्या भारद्वाज ने 81 KM तैरकर में जीता दूसरा स्थान, बनीं हरियाणा की पहली लड़की
हरियाणा की होनहार बेटी काम्या भारद्वाज ने तैराकी की दुनिया में नया इतिहास रच दिया है। मुर्शिदाबाद स्विमिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित 79वीं वर्ल्ड लंगेस्ट 81 किमी नेशनल ओपन वाटर स्विमिंग चैंपियनशिप-2025 में काम्या ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान हासिल किया। इस उपलब्धि के साथ ही वह 81 किलोमीटर की दूरी तय करने वाली हरियाणा की पहली लड़की बन गई हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 01, 2025, 18:30 IST
गुरुग्राम की काम्या भारद्वाज ने 81 KM तैरकर में जीता दूसरा स्थान, बनीं हरियाणा की पहली लड़की #SubahSamachar