Hamirpur: ऐतिहासिक चौगान में रोपित किए 100 औषधीय पौधे
राजकीय महाविद्यालय सुजानपुर में भूगोल विभाग की ओर से वीरवार को पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. विभा ठाकुर ने किया। उन्होंने विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण से संबंधित गतिविधियों में इसी प्रकार भाग लेने के लिए प्रेरित किया। भूगोल विभाग से प्रो. राजीव ठाकुर ने कहा कि विभाग के माध्यम से प्रतिवर्ष पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। पौधरोपण कार्यक्रम के अंतर्गत ऐतिहासिक चौगान में आंवला, बेहड़ा, कचनार, हरड़ सहित अन्य 100 औषधीय पौधे लगाए। इस मौके पर वरिष्ठ आचार्य डॉ. जितेंद्र बनवाल, डॉ. सुमन शर्मा, प्रो. वंदना सूद, डॉ. उमा देवी सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 21, 2025, 15:50 IST
Hamirpur: ऐतिहासिक चौगान में रोपित किए 100 औषधीय पौधे #SubahSamachar