हमीरपुर: चार सीटर ई-रिक्शा में ठूंसीं 18 सवारियां, बाहर लटके रहे 6 बच्चे

हाईवे हो या कस्बाई सड़कें, ई-रिक्शे क्षमता से कई गुना अधिक सवारियां लादकर चलते नजर आते हैं। कई जगह तो नाबालिग चालक भी इन्हें दौड़ाते नजर आते हैं, लेकिन कार्रवाई करने वाला कोई जिम्मेदार विभाग सक्रिय नहीं दिखता। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक चार सीटर ई-रिक्शा में 18 लोग ठूंसे बैठे हैं। रिक्शे में अंदर जगह न होने पर 6 बच्चे बाहर लटके हैं। वाहन तेज रफ्तार से मौदहा-कम्हरिया लिंकमार्ग पर दौड़ रहा है। जानकारी के मुताबिक, यह घटना बुधवार देर रात की है। मौदहा से कम्हरिया जाने के लिए यह ई-रिक्शा बुक किया गया था। सवारियों में बच्चों सहित कई लोग शामिल थे। क्षमता से कहीं अधिक संख्या में सवारी बैठी हुई है और अधिकांश लोग बाहर लटके हैं। कार सवार एक राहगीर आशीष कुमार की नजर जब ई-रिक्शे पर पड़ी तो उसने पहले चलते वाहन का वीडियो बनाया और फिर उसे रोककर पूछताछ की। पूछताछ में खुलासा हुआ कि रिक्शे में कुल 18 सवारियां थीं, जिनमें बच्चे भी शामिल थे। इसी मार्ग पर स्थित बड़ा चौराहा पर हमेशा पुलिस पिकेट और ट्रैफिक पुलिस ड्यूटी रहती है, जिनकी जिम्मेदारी ऐसे वाहन रोकना और कार्रवाई करना है। इस वीडियो से साफ है कि क्षमता से कई गुना ज्यादा सवारियां भरकर हाईवे पर दौड़ रहे ई-रिक्शे भी उनकी नजरों से बच निकल रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 04, 2025, 18:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


हमीरपुर: चार सीटर ई-रिक्शा में ठूंसीं 18 सवारियां, बाहर लटके रहे 6 बच्चे #SubahSamachar