Hamirpur: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बीड बगेहड़ा में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बीड बगेहड़ा में वीरवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से आयोजित किया गया। समारोह में विधायक कैप्टन रणजीत सिंह बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए। उन्होंने कहा बच्चों के भविष्य की रेखा खींचना माता पिता व गुरुओं पर निर्भर करता है।बच्चे के अंदर आगे बढ़ने की भावना उत्पन्न करना ही गुरुओं को कार्य होता है। समारोह में विद्यार्थियों ने पार्वती बोली शंकर से सुनो मेरे भोलनाथ जी पर शिव तांडव, सरस्वती वंदना, पहाड़ी नाटी, पंजाबी गिद्दा, देश भक्ति गीत, लोक नृत्य सहित अन्य रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 30, 2025, 17:00 IST
Hamirpur: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बीड बगेहड़ा में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित #SubahSamachar
