Hamirpur: महिला सुरक्षा को लेकर निकाली जागरूकता रैली, इनर व्हील क्लब की ओर से किया गया आयोजन

इनर व्हील क्लब हमीरपुर की ओर से वीरवार को महिलाओं के खिलाफ हिंसा रोकें विषय पर एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली गांधी चौक हमीरपुर से भोटा चौक तक निकाली गई, जिसमें क्लब की सभी सदस्य उत्साह के साथ शामिल हुईं। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में महिलाओं के प्रति बढ़ती हिंसा को रोकने के लिए जागरूकता फैलाना और महिला सुरक्षा के प्रति सामूहिक जिम्मेदारी को मजबूत करना रहा। जागरूक रैली को हमीरपुर एसपी बलबीर सिंह ठाकुर ने गांधी चौक से हरी झंडी देकर रवाना किया। रैली में मां जानकी नर्सिंग कॉलेज और गौतम कॉलेज के छात्र-छात्राओं तथा शिक्षकों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई। सभी प्रतिभागियों ने महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और अधिकारों के प्रति प्रभावशाली संदेश देने वाले नारे लगाए। क्लब की अध्यक्ष ईना चौहान ने कहा कि महिलाओं के प्रति बढ़ती हिंसा को रोकना हम सभी की सांझा जिम्मेदारी है। क्लब समय-समय पर ऐसे जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा ताकि एक सुरक्षित, जागरूक और सशक्त समाज का निर्माण हो सके।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 04, 2025, 18:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Hamirpur: महिला सुरक्षा को लेकर निकाली जागरूकता रैली, इनर व्हील क्लब की ओर से किया गया आयोजन #SubahSamachar