Hamirpur: रावड़ा गोगा मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता
ऐतिहासिक रावड़ा गोगा मंदिर ग्वालपत्थर में रविवार को श्रद्धालुओं का तांता लगा। सुबह से ही श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया। प्रातः काल मंदिर परिसर में विधिवत हवन-यज्ञ एवं पूजा-अर्चना की गई। मंदिर के पुजारी जीवन शर्मा ने बताया कि सच्ची लगन और श्रद्धा से की गई पूजा-अर्चना एवं प्रार्थना से मनोकामनाएं अवश्य पूर्ण होती हैं। भक्तजनों व महिलाओं ने कीर्तन किया। श्रद्धालुओं ने दोपहर को लंगर का प्रसाद ग्रहण किया। हर रविवार को यहां दूर-दूर से श्रद्धालु अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति हेतु पहुंचते हैं। यह आस्था स्थल लोगों की गहरी श्रद्धा और विश्वास का केंद्र बना हुआ है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 02, 2025, 17:04 IST
Hamirpur: रावड़ा गोगा मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता #SubahSamachar
