Hamirpur: डीएवी स्टेट लेवल ताइक्वांडो व योग टूर्नामेंट 2025-26 का हुआ आगाज

डीएवी स्टेट लेवल ताइक्वांडो व योग टूर्नामेंट का शुभारंभ डीएवी पब्लिक स्कूल हमीरपुर के प्रांगण में हुआ। इस अवसर पर डीएवी लझियानी के प्रिंसिपल सुनील ठाकुर बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित करके किया इस अवसर पर मुख्य अतिथि को शॉल टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। शुभारम्भ के अवसर पर प्रिंसिपल डीएवी कांगू सुरेश कुमार शर्मा, प्रिंसिपल डीएवी जोगिंदर नगर संजय, प्रिंसिपल डीएवी नरवाणा मैडम लता उपस्थित रहे।डीएवी हमीरपुर के प्रिंसिपल महेंद्र सिंह ठाकुर ने प्रतियोगिता में आए गणमान्य अतिथियों सभी प्रतिभागियों तथा आए हुए अध्यापकों का स्वागत किया। अपने संबोधन में प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए मुख्यातिथि सुनील ठाकुर ने कहा कि आज के बदलते दौर में खेलों के माध्यम से न सिर्फ शारीरिक विकास होता है बल्कि अब खिलाड़ी प्रोफेशन के रूप में भी खेलों को अपना कर अपनी आजीविका भी कमा रहे हैं ।उन्होंने खिलाड़ियों से आह्वान करते हुए कहा कि इस जीवन में कुछ भी संभव नहीं होता है केवल आपको अपनी पूरी क्षमता के साथ काम करना चाहिए । उन्होंने कहा कि वह चाहेंगे कि इन नन्हे मुन्ने बच्चों में से कुछ बच्चे देश के लिए भी खेलें तथा देश के लिए भी मेडल जीतें। डीएवी स्टेट लेवल ताइक्वांडो व योग टूर्नामेंट में 8 क्लस्टर के लगभग 400 खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं जिसमें ताइक्वांडो में डेढ़ सौ खिलाड़ी और योग में 240 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी आगामी राष्ट्रीय स्तरीय डीएवी प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 28, 2025, 12:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Hamirpur: डीएवी स्टेट लेवल ताइक्वांडो व योग टूर्नामेंट 2025-26 का हुआ आगाज #SubahSamachar