Hamirpur: चबूतरा में जांचा 65 लोगों का स्वास्थ्य
सांसद स्वास्थ्य सेवा टीम सुजानपुर की ओर से मंगलवार को चबूतरा में आपदा प्रभावित परिवारों व ग्रामीणों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डॉ. पंकज के नेतृत्व मे फार्मासिस्ट सावी गुप्ता,लैब तकनीशियन मनीषा राणा व नवीन ने 65 लोगों की स्वास्थ्य जांच जबकि 17 लोगों की रक्त जांच की। जांच के दौरान उच्च रक्तचाप के 7, मधुमेह के 6, जोड़ों के दर्द के 9 लोग व 43 मरीज अन्य मौसमी बीमारियों से ग्रसित पाए गए। डॉ पंकज ने प्रभावित परिवारों को मानसिक रूप से मजबूत रहने के प्रति भी जागरूक किया। शिविर में महिलाओं व युवतियों को सेनेटरी पैड वितरित किए गए। स्थानीय लोगों ने शिविर आयोजन कि लिए सांसद अनुराग ठाकुर का आभार व्यक्त किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 02, 2025, 18:50 IST
Hamirpur: चबूतरा में जांचा 65 लोगों का स्वास्थ्य #SubahSamachar