वोट चोरी... कांग्रेसी नेताओं ने देखी राहुल गांधी के आरोपों वाली वीडियो

चंडीगढ़ सेक्टर-9 स्थित हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दफ्तर में सोमवार को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व सांसद राहुल गांधी द्वारा लगाए वोट चोरी के आरोपों का वीडियो चलाया गया। इस दौरान राज्य के कांग्रेसी नेताओं व समर्थकों ने वीडियो देखा। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के निर्देशानुसार पीसीसी दफ्तर में वीडियो चलाया गया है। सोमवार को दोपहर 3.00 बजे पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय, चंडीगढ़ में वीडियो प्रदर्शित की गई। इस अवसर पर केवल ढींगरा (मीडिया इंचार्ज), केसी भाटिया (चेयरमैन लीगल डिपार्टमेंट), सुधा भारद्वाज (चेयरपर्सन महिला कांग्रेस), रविंदर रावल, तारा चंद धनवाल, सुनील भारद्वाज, केके हुड्डा, भावना ग्रेवाल, रणबीर सिंह चौहान मौजूद थे। ये सभी वकील हैं। प्रवीन दहिया, पवन जैन, साहिल दहिया, करण सिंह नारंग, नीतीश रावल (प्रधान एनएसयूआई, पंचकूला) और प्रोफेसर एसएस ढुल भी उपस्थित थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 11, 2025, 21:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


वोट चोरी कांग्रेसी नेताओं ने देखी राहुल गांधी के आरोपों वाली वीडियो #SubahSamachar