नारनौल में तेज बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि, फसलों को नुकसान
नारनौल में मंगलवार सुबह से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। नारनौल सहित आसपास के गांव में सुबह करीब 8:30 बजे बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई। मौसम विभाग ने 27 व 28 जनवरी को बारिश व ओलावृष्टि की संभावना जताई थी। मौसम विशेषज्ञ डॉक्टर चंद्र मोहन ने बताया कि 27-28 जनवरी के दौरान हरियाणा एनसीआर दिल्ली में मौसम में हल्की से मध्यम बारिश बूंदाबांदी और तेज गति की हवाओं के साथ हरियाणा के उत्तरी जिलों में एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ ओलावृष्टि की गतिविधियों की सम्भावना बन रही है। इस मौसम प्रणाली का सबसे ज्यादा असर 27-28 जनवरी सुबह के दौरान रहेगा। साथ ही इस मौसम प्रणाली से सबसे ज्यादा असर उत्तरी पूर्वी जिलों जिसमें पंचकुला अंबाला यमुनानगर कुरुक्षेत्र कैथल करनाल पानीपत सोनीपत फरीदाबाद पलवल मेवात और एनसीआर दिल्ली यानी जीटी रोड बेल्ट पर देखने को मिलेगा। जबकि शेष हरियाणा में हल्की बारिश बूंदाबांदी की गतिविधियों को दर्ज किया जाएगा। इस मौसम प्रणाली का असर पश्चिमी उत्तर प्रदेश पर सबसे ज्यादा देखने को मिलेगा जबकि पश्चिमी राजस्थान पर असर नहीं पड़ेगा । क्योंकि इस मौसम प्रणाली से पूर्वी राजस्थान और दक्षिणी हरियाणा के हिस्से पर एक चक्रवातीय सर्कुलेशन बनेगा जिससे अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से प्रचुर मात्रा में नमी मिलेगी जिससे गरज चमक के बादलों का निर्माण होगा। इसके अलावा पश्चिमी विक्षोभ की श्रृंखला में 31 जनवरी उसके बाद 3 फरवरी को भी एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से हरियाणा एनसीआर दिल्ली में मौसम में बदलाव और तापमान में उतार चढाव के साथ हाड़ कंपा देने वाली ठंड का सिलसिला फरवरी महीने में भी देखने को मिलेगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 27, 2026, 06:14 IST
नारनौल में तेज बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि, फसलों को नुकसान #SubahSamachar
