चरखी-दादरी में झमाझम बरसे बदरा, सड़कों पर भरा दो फुट पानी

दादरी जिले में मंगलवार को बदरा जमकर बरसे। करीब चार घंटे में 35 एमएम बारिश हुई, जिसने प्रशासन के मानसून सीजन के पुख्ता प्रबंधों के दावों की पोल खोल दी। बारिश के चलते शहर के सभी मुख्यमार्गों पर पानी भर गया और कई जगहों पर तो घुटनों तक पानी भरा रहा। वहीं, शहर के ज्यादातर मुख्यमार्ग पानी में डूबे रहे कई घंटों तक निकासी नहीं होने से लोग प्रशासन को कोसते नजर आए। हालांकि लगातार तीसरे दिन बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। दोपहर बाद तक बारिश के पानी की निकासी नहीं होने के चलते लोगों को परेशानियों से दो-चार होना पड़ा। मंगलवार सुबह करीब पौने नौ बजे बारिश शुरू हुई। शुरुआत में बूंदाबांदी हुई लेकिन दस मिनट बाद ही जोरदार बारिश शुरू हो गई। इसके बाद दोपहर एक बजे तक रुक-रुक कर बारिश हुई और शहर की सीवर लाइनें बारिश के पानी का दबाव नहीं झेल पाईं और कई सड़कों ने तालाब का रूप ले लिया। वहीं, सीवर लाइनें व सभी नाले ओवरफ्लो हो गए। हालांकि जनस्वास्थ्य विभागों की टीमों ने बारिश के बाद अलग-अलग स्थानों पर रखीं मोटरों और पंप सेट को चलाकर पानी की निकासी का काम शुरू कर दिया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 26, 2025, 13:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


चरखी-दादरी में झमाझम बरसे बदरा, सड़कों पर भरा दो फुट पानी #SubahSamachar