फतेहाबाद: हेपेटाइटिस मरीजों का केंद्र से आई टीम ने जांचा रिकॉर्ड

नागरिक अस्पताल में हेपेटाइटिस सी और बी के मरीजों को दी जा रही सुविधाओं को जांचने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की दो सदस्यीय टीम ने वीरवार को नागरिक अस्पताल का निरीक्षण किया। टीम ने यहां पर करीब तीन घंटे तक रिकॉर्ड जांचा। टीम में सीनियर कंसलटेंट डॉ. शुभाज्याति और कंसलटेंट डॉ.नरोतम शामिल रहे। टीम की इस कार्रवाई के दौरान नागरिक अस्पताल के टीबी रोग विशेषज्ञ एवं नोडल अधिकारी डॉ.मनीष टुटेजा, जिला महामारी रोकथाम विशेषज्ञ डॉ.विष्णु मित्तल शामिल रहे। टीम निरीक्षण के दौरान ये देखकर हैरान हुई कि यहां पर मरीजों की संख्या ज्यादा है लेकिन बावजूद इसके माइक्रोबायलॉजिस्ट है और न ही फिजिशियन है। लेकिन फिर भी मरीजों के सैंपल हो रहे हैं और मरीजों को उपचार भी मिल रहा है। टीम ने कहा कि मुख्यालय में रिपोर्ट की जाएगी कि यहां पर माइक्रोबायलॉजिस्ट और फिजिशियन उपलब्ध करवाए जाएं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 20, 2025, 17:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


फतेहाबाद: हेपेटाइटिस मरीजों का केंद्र से आई टीम ने जांचा रिकॉर्ड #SubahSamachar