हिसार डीसी महेंद्रपाल ने संभाला कार्यभार, गिनाई तीन प्राथमिकता
नवनियुक्त डीसी महेंद्र पाल ने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाना प्राथमिकता रहेगी।जन समस्याओं का समाधान प्राथमिकता पर कराया जाएगा। विकास कार्याें को तेजी से पूरा कराया जाएगा। प्रदेश सरकार की लाभार्थी योजनाओं को जमीनी स्तर पर पहुंचाया जाएगा। एचसीएस से पदोन्नति के बाद पहली बार बतौर डीसी कार्यभार संभालने के बाद मीडिया से बातचीत में डीसी महेंद्र पाल ने अपनी तीन प्राथमिकताएं गिनाई। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की काफी योजनाएं हैं। इन योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचना चाहिए। जिला प्रशासन का दायित्व है कि इन योजनाओं का फायदा जरूरतमंदों तक पहुंचे। हिसार जिले में काफी विकास कार्य चल रहे हैं। इन सभी विकास कार्याें को प्राथमिकता के आधार पर पूरा कराया जाएगा। जरुरत के अनुसार नए प्रोजेक्ट के प्रस्ताव भी तैयार कराए जाएंगे।आम जन की समस्याओं का निदान कराएंगे। समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों का समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि शहर में पशुओं की समस्या का निदान कराने के लिए निगम आयुक्त के साथ बातचीत करेंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 03, 2025, 12:29 IST
हिसार डीसी महेंद्रपाल ने संभाला कार्यभार, गिनाई तीन प्राथमिकता #SubahSamachar
