हिसार एचएयू गेट नंबर चार पर छात्रों का धरना, पुलिस ने खाना खाते समय धावा बोला
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के गेट नंबर चार पर धरना दे रहे विद्यार्थियों को पुलिस ने जबरदस्ती उठाने का प्रयास किया। पुलिस ने विद्यार्थियों के कूलर को हटाने को लेकर जबरदस्ती की। विद्यार्थियों का आरोप है कि पुलिस कर्मियों ने उन्हें धक्के मारे, कुछ विद्यार्थियों को घसीटा। जब विद्यार्थी धरना स्थल पर खाना खा रहे थे उसी समय भारी संख्या में पहुंची पुलिस ने उन पर लात घूसे से हमला किया। पीएचडी के छात्र योगेश राणा तथा एमवीएससी फिशरीज के छात्र सुनील अर्फ आशु को चोटिल होने पर नागरिक अस्पताल ले जाया गया। छात्रों का आरोप है कि कुछ पुलिस कर्मी नशे में थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 22, 2025, 08:32 IST
हिसार एचएयू गेट नंबर चार पर छात्रों का धरना, पुलिस ने खाना खाते समय धावा बोला #SubahSamachar