मामा के घर से नकदी और गहने चोरी करने वाला भांजा महिला मित्र सहित गिरफ्तार
आईएमटी मानेसर थाने की पुलिस ने मामा के घर से नकदी व गहने चोरी करने वाले भांजे को उसकी महिला मित्र सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से 2.53 लाख रुपये नकदी बरामद की है। दोनों आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है ताकि मामले में बकाया बरामदगी की जा सके। आरोपियों की पहचान महेंद्रगढ़ के खेड़ी तलवाना गांव निवासी गोकुल सिंह तंवर उर्फ गौरव के रूप में हुई है, जोकि वर्तमान में गुरुग्राम के बास कुशला गांव में रहता है। वहीं, महिला आरोपी की पहचान रामपुर (उत्तर प्रदेश) के चमनपुरा गांव निवासी दीपा नूर उर्फ सपना के रूप में हुई है, जोकि गुरुग्राम के नौरंगपुर गांव में किराये पर रहती है। आरोपी गोकुल सिंह तंवर उर्फ गौरव को पुलिस ने 01 दिसंबर को आईएमटी मानेसर क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। वहीं, महिला आरोपी दीपा नूर उर्फ सपना को 03 दिसंबर को नौरंगपुर गांव से गिरफ्तार किया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 03, 2025, 16:34 IST
मामा के घर से नकदी और गहने चोरी करने वाला भांजा महिला मित्र सहित गिरफ्तार #SubahSamachar
