फतेहाबाद में भाजपा नेताओं ने शहीद स्मारक तक निकाली तिरंगा यात्रा
शहर में सोमवार सुबह भारतीय जनता पार्टी की ओर से तिरंगा यात्रा निकाली गई। यह यात्रा लालबत्ती चौक से शुरू हुई। पैदल चलते हुए भाजपा कार्यकर्ता लघु सचिवालय के पास स्थित शहीदी स्मारक तक गए। इस दौरान भाजपा नेताओं ने भारत माता की जय के नारे लगाए। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष प्रवीण जोड़ा, पूर्व विधायक दुड़ाराम, चेयरमैन भारतभूषण मिड्ढा, जिला परिषद चेयरपर्सन सुमन खिचड़, नगर परिषद उपप्रधान सविता टुटेजा और जिला महामंत्री अशोक जाखड़ रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 11, 2025, 10:52 IST
फतेहाबाद में भाजपा नेताओं ने शहीद स्मारक तक निकाली तिरंगा यात्रा #SubahSamachar