फतेहाबाद में दिव्यांगों से आवेदन लेने के लिए नहीं पहुंचे कर्मचारी, शेड के नीचे करते रहे इंतजार

नागरिक अस्पताल में मेडिकल करवाने के लिए पहुंचे दिव्यांग तीन घंटे तक कर्मचारियों का इंतजार करते रहे। लेकिन किसी ने सुध नहीं ली। कर्मचारी दिव्यांगों से आवेदन लेने के लिए नहीं पहुंचे। तीन घंटे तक दिव्यांग ओपीडी ब्लॉक के बाहर लगाए गए शेड के नीचे इंतजार करते रहे। हालात यहां तक रहे कि सात साल की दिव्यांग लड़की को गोद में उठाकर महिला सिर्फ ये ही इंतजार करती रही कि कोई आवेदन लेने आएगा। मामले को जब मीडिया ने अधिकारियों के संज्ञान में मामला लाया तो कर्मचारी को आवेदन लेने के लिए भेजा गया और कर्मचारी तैनात किया गया। नागरिक अस्पताल में प्रत्येक बुधवार को दिव्यांगों के मेडिकल असेसमेंट के लिए शिविर लगाया जाता है। प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करने वाले दिव्यांगों के विशेषज्ञ असेसमेंट करते है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 03, 2025, 11:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


फतेहाबाद में दिव्यांगों से आवेदन लेने के लिए नहीं पहुंचे कर्मचारी, शेड के नीचे करते रहे इंतजार #SubahSamachar