फतेहाबाद में सचिव को खींचकर निकाला बाहर, नगर परिषद गेट को लगाया ताला प्रधान समेत पार्षद धरने पर बैठे
शहर में विकास कार्य न होने पर खफा पार्षदों ने मंगलवार दोपहर को नगर परिषद कार्यालय पर तालाबंदी कर धरना शुरू कर दिया। नगरपरिषद प्रधान राजेन्द्र सिंह खिंची, उपप्रधान सविता टुटेजा भी धरने पर बैठ गए। इससे पहले पार्षदों ने पिछले 24 घंटे से धरने पर बैठे पार्षद सुभाष चंद्र को जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया। इसके बाद नीचे आकर गेट को ताला लगाने लगे, इस दौरान सचिव गोविंद अड़ गए, पार्षदों ने उसे खींचकर बाहर निकाल दिया और गेट को ताला लगा दिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 04, 2025, 13:48 IST
फतेहाबाद में सचिव को खींचकर निकाला बाहर, नगर परिषद गेट को लगाया ताला प्रधान समेत पार्षद धरने पर बैठे #SubahSamachar
