फिरोजपुर में किन्नरों और भंडों की मनमानी को लेकर कालोनियों में लगाए बोर्ड
फिरोजपुर में किन्नरों और भंडों की मनमानी को लेकर कॉलोनी और वार्डों में बोर्ड लगाए गए हैं। बोर्ड पर लिखा गया है कि किसी के घर पर बच्चा पैदा, शादी व कोई खुशी का समारोह होता है उस मौके पर किन्नरों को 3100 रुपये और भंडों को 1100 रुपये दें। इससे ज्यादा ना दें जो अधिक पैसे मांगता है वह संबंधित विभाग को सूचित करें। क्योंकि डिप्टी कमिश्नर ने भी इनके दाम फिक्स किए हुए हैं। देखा गया है कि शादी समारोह और बच्चों के पैदा होने पर किन्नर व भंड अपनी मनमानी के चलते पैसे वसूलते हैं ना देने पर वहां पर उस परिवार की बेइज्जती करते हैं । इन सभी चीजों को देखते हुए कॉलोनियों में बोर्ड लगाए गए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 21, 2025, 08:34 IST
फिरोजपुर में किन्नरों और भंडों की मनमानी को लेकर कालोनियों में लगाए बोर्ड #SubahSamachar
