फिरोजपुर में सेहत विभाग ने नशे छुटकारा पाने वाले 37 मरीजों को एक सप्ताह की दवा दी

फिरोजपुर की सिविल सर्जन डॉ राजविंदर कौर ने कि बताया कि सरकार की ओर से नशा छुड़ाओ मुहिम चल रही है। इसी के तहत आरिफके में बने बाढ़ पीड़ितों के राहत कैंप में जाकर 37 मरीजों को एक सप्ताह की दवाई दी है । ये सभी मरीज नशा छोड़ने का इलाज करवा रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 30, 2025, 15:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


फिरोजपुर में सेहत विभाग ने नशे छुटकारा पाने वाले 37 मरीजों को एक सप्ताह की दवा दी #SubahSamachar