जालंधर में किराया न चुकाने पर देर रात निगम ने दुकानें सील की, दुकानदारों ने किया विरोध
जालंधर में नगर निगम विभाग ने किराया बकाया रहने पर सख्त कार्रवाई करते हुए देर रात निगम की बनी दुकानों को सील कर दिया। यह कार्रवाई भगवान श्री वाल्मीकि गेट और डीएवी फ्लावर के पास स्थित दुकानों पर की गई। निगम की इस कार्रवाई के दौरान बस्ती शेख इलाके में दुकानें सील करने पहुंचे कर्मचारियों का दुकानदारों ने विरोध भी किया। हालांकि, नगर निगम की टीम ने पुलिस की मौजूदगी में कार्रवाई पूरी की। निगम अधिकारियों का कहना है कि बार-बार नोटिस देने के बावजूद किराया जमा नहीं कराया गया, जिस कारण मजबूरन दुकानों को सील करना पड़ा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 21, 2026, 11:20 IST
जालंधर में किराया न चुकाने पर देर रात निगम ने दुकानें सील की, दुकानदारों ने किया विरोध #SubahSamachar
